Radhika yadav tannis player : आखिर यादव ही क्यों है निशाने पर ?

बीते 22 जून 2025 को उत्तर प्रदेश के इटावा में एक कथा वाचक का सिर मुंडवाने की खबर जोरो से वायरल हुई थी खबर के वायरल होने के बाद इटावा और उसके आसपास के एरिया में यादव समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया था यादव समाज का इस तरह प्रदर्शन करना महज इस बात की नाराजगी से था की एक कथा वाचक की जाति यादव होने के कारण उसे भरी महफिल में मारा पीटा गया और उसके सर को भी मुंडवाया गया था |

बीते माह की घटना के बाद एक और शर्म नाक घटना यादव समाज के सामने आ खड़ी हुई और यह खबर एक पिता द्वारा अपनी पुत्री के हत्या करने के कारण लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है और तेजी से वायरल हो रही है, तो आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला और घटनाक्रम |

radhika yadav tennis player
Radhika Yadav Tennis Player

Radhika yadav tennis player : राधिका यादव टेनिस प्लेयर

हम बात कर रहे हैं वह टेनिस प्लेयर राधिका यादव Radhika Yadav Tennis Player की जो की गुरुग्राम के सेक्टर 57 इलाके में अपने परिवार के साथ रहती थी जिन्हें तीन गोलियां मार कर हत्या कर दी गई जिनकी उम्र महज 25 साल थी इस खबर के सामने आने के बाद सी यादव समाज में बहुत गम का माहौल है |

राधिका यादव हरियाणा की एक उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी थी जो अपने शानदार प्रदर्शन के कारण दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रही थी लेकिन अफसोस के  वह अपने इस सफर को रास्ते में ही छोड़कर चली गई राधिका ने अपने करियर में 57 प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें 18 गोल्ड मेडल जीते इस कामयाबी के चलते वह हरियाणा के टॉप 5 टेनिस खिलाड़ियों में शामिल हो चुकी थी इसके बाद नवंबर 2024 में वह इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन की वूमेंस डबल्स रैंकिंग में 113 स्थान तक पहुंच गई थी

Who kill Radhika :राधिका यादव को किसने मारा

बात करें अगर राधिका की हत्या करने की तो who kill radhika आपको जानकर हैरानी होगी की राधिका के सगे पिता दीपक ने ही Radhika yadav की हत्या कर दी ,घटना उस वक्त की है जब राधिका अपने घर में किचन में कुछ काम कर रही थी उसके पिता ने पीछे से राधिका पर अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से लगातार गोलियों की बारिश कर दी जिसके चलते मौके पर ही राधिका की मौत हो गई |

क्या थी हत्या करने की वजह ?

हत्या के बाद पुलिस की पूछताछ में पहले तो राधिका के पिता ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन दबाव डालने पर सारा सच उगल दिया और पूरे घटनाक्रम को विस्तार से बताया और उसने यह भी बताया की वह लोगों द्वारा कहीं जाने वाली इस बात की “ बेटी की कमाई खाता है ” से बड़ा प्रताड़ित हो चुका था उसके गांव मोहल्ले के लोग इस बात को बार-बार उसके सामने कहते थे जिसके कारण उसे शर्मिंदा होना पड़ता था इसी बात के चलते दिमाग में अत्यधिक लोड पढ़ने पर इस तरह की घटना को अंजाम दे बैठा |

Radhika yadav Tennis Player instagram : अकाउंट भी बना वजह

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव टेनिस खेलने के साथ-साथ सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती थी और वह अपने फॉलोवर्स के लिए Radhika yadav tennis pleyar अकाउंट पर रील्स बनाकर भी पोस्ट करती थी राधिका का इस तरह सोशल मीडिया पर रील्स अपलोड करना उसके पिता को पसंद नहीं था जिसे लेकर कई मर्तबा उसके पिता ने उसे मना भी किया था लेकिन राधिका ने अपने पिता की बात न मानी और इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील्स अपलोड करती रही |

 

यह भी पढ़ेंअसम की लड़की का पोर्न स्टार के साथ फोटो वायरल होने पर मचा घमासान |

 

हत्या के लिए असली जिम्मेदार कौन ?

यह तो हम सबको पता चल गया कि राधिका पर गोली चलाने वाले हाथ उसके अपने पिता ही के थे लेकिन सोचने वाली बात यह है की वह लोग भी राधिका की हत्या के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं जो राधिका के पिता को ताने मारते थे और सामने यह पीठ पीछे इस बात को कहते थे की राधिका का पिता बेटी की कमाई खाता है | जिसके चलते यादव समाज में बेचैनी का माहौल है और ऐसे लोगों के प्रति गुस्सा भी है जो इस तरह की मानसिकता रखते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top