London Plane Crashes : अहमदाबाद के बाद फिर से विमान हादसा , बना आग का गोला ,बीते 22 जून 2025 को एयर इंडिया की 17 1 फ्लाइट जो की अहमदाबाद से लंदन जा रही थी उड़ान भरने के कुछ ही मिनट के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई , यह विमान हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही नजदीक में मौजूद एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से जा टकराया , इस हादसे में विमान में यात्रियों और क्रू मेंबर के साथ 242 में से 241 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हॉस्टल में मौजूद छात्र और हॉस्टल स्टाफ के 38 लोगों की भी जान चली गई , हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार में बहुत ही गम का माहौल था इस हादसे के ज्यादा दिन नहीं बीते थे कि फिर से एक विमान हादसा सामने आया जिसमें कई लोगों की जान चली गई |
Plane Crash London : बना आग का गोला
रविवार को लंदन के साउथ एंड एयरपोर्ट पर एक छोटा विमान टेक ऑफ के बाद तुरंत ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे विमान में आग लग गई और वह आग का गोला बन गया , विमान में भीषण आग लग गई और धुएं का घना गुबार आसमान में फैल गया |
यह भी पढ़ें :-आखिर यादव ही क्यों है निशाने पर ?
बीच क्राफ्ट b200 सुपर किंग एयर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त
जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त विमान Beech B200 सुपर किंग एयर एक छोटा विमान है जिसकी लंबाई लगभग 12 मीटर है जो की डबल इंजन वाला विमान है विमान की सबसे बड़ी खूबी यह है कि या छोटे रनवे पर भी संचालित किया जा सकता है |
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विमान आग का गोला बना दिखाई दे रहा है अभी तक विमान के गंतव्य और उसमें सवार लोगों की संख्या की जानकारी नहीं मिल पाई है |
BREAKING:
A plane crashed at London’s South East Airport, causing a large fireball to be witnessed by many people.
The number of casualties or injuries is yet to be determined. pic.twitter.com/YCcQt4Q25O
— Tim (@Dragonboy155) July 13, 2025
घटना देखने वालों की जुबानी
घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया जो वहां पर अपने बच्चों और पत्नी के साथ हवाई अड्डे पर मौजूद था दुर्घटनाग्रस्त विमान के पायलटो ने टक्कर से कुछ देर पहले बच्चों की ओर हाथ हिलाया था , टेक ऑफ के कुछ सेकेंड बाद विमान अपने बाएं
और तेजी से झुकने लगा और सर के बाल जमीन पर गिरने के साथ एक बड़ा आग का गोला हवा में दिखाई पड़ा |