IPL 2024: क्या अफगानिस्तान ने स्टार खिलाड़ियों को किया BANNED, क्या खेल पाएगा IPL. 

IPL 2024: बड़े-बूढ़े कह गए हैं की इंसान बहुत कुछ पाने के चक्कर में सब कुछ गवां बैठता है, और ये बात अफगानिस्तान के इस तीन खिलाड़ियों पर बात सटीक बैठता है, जी हाँ दोस्तों मैं बात करने वाला हूँ उस खिलाड़ी का जो क्रिकेट के दुनियाँ (इंटरनेशनल और घरेलू) में अपना एक पहचान और धमाल मचा रखा है|

IPL 2024: कौन-कौन है वो खिलाड़ी क्या आप जानते हैं?

IPL 2024
Image

हम बात कर रहे हैं उस खिलाड़ी के बारे में जो अफगानिस्तान टीम के तीन ऐसे सितरें है जिन्होने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई और नाम कमाया और जब बात आई पैसे कमाने की तो अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड  ने उन्हें मानो उन को अपना हैसियत दिखा दिया|  

हम बात कर रहे है मुजीबुर्रहमन , फज़ल-हक़-फरुकी और नवीन-उल-हक़ की और आप ने देखा भी होगा की ये तीन ऐसे खिलाड़ी है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलता ही है और दूसरे-दूसरे देश मे जाकर IPL 2024 जैसे काई तरह के लीग भी खेलता है|

IPL 2024: क्या है पूरा मामला आप जानकर हो जाएंगे हैरान?

IPL 2024: इस सारे विवाद की शुरुआत तब होती है जब ये तीनों खिलाड़ी अपने आप को बोर्ड को बताते है की हमारे ऊपर किसी भी प्रकार का अनुबंध न हो ।

ये तमाम खिलाड़ी ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर होने की अपील की , खिलाड़ी ये नहीं चाहते की नेशनल कांट्रैक्ट उन्हें मिले यानि की तीनों खिलाड़ी अफगानिस्तान के लिए कम और और लीग ज्यादा खेलना चाहते थे , क्यूंकी सेंट्रल कांट्रैक्ट मे रहने से क्रिकेट बोर्ड जैसा कहता है वैसा करना पड़ता है ।

खिलड़ी चाहते थे की  उन्हें दुनिया भर मे लीग खेलने का मौका मिले और अलग-अलग देशों मे जाकर वो लीग खेलें , इसलिए अफगानिस्तान ने अपने इन तीन खतरनाक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया ।

इसकी शुरुआत इंग्लैंड से होती है जहां पर खिलाड़ी वर्ल्डकप- वर्ल्डकप मैच खेल लेते है और घरेलू सिरीज़ खेलने के लिए कतराते है ।  खिलाड़ी का मानना है की उन्हे क्रिकेट बोर्ड के तरफ से पैसा कम मिलता है जबकि वो लीग मे अच्छा पैसा कमा लेते है इसलिए तीनों खिलाड़ियों को ऐसा करना पड़ा ।

खिलाड़ियों का कहना है की हम से क्रिकेट बोर्ड ज्यादा मेहनत तो करवा लेते है लेकिन पैसा बहुत ही कम देते है इस वजह से ये खिलाड़ी दूसरे देश जाकर लीग खेलना पसंद करते है ।

IPL 2024: अफगानिस्तान ने लिए कई सख्त फैसले जिसको जान कर आप हो जाएंगे हैरान।

IPL 2024
फज़ल-हक़-फरुकी

ये सारा मामला को देखते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई सारे सख्त फैसले लिए , अफगानिस्तान ने ऐसे सख्त फैसला किया की खिलाड़ी न तो देश के लिए खेल पाएगा और न कोई लीग खेल सकता है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फैसला किया और तीनों खिलाड़ियों से सेंट्रल कांट्रैक्ट तीन साल के लिए वापस ले लिए और दो साल के लिए NOC(No-Objection Certificate ) को रोक दिया।

जब कोई देश अपने इंटरनेशनल खिलाड़ी से सेंट्रल कांट्रैक्ट वापस लेता है तो खिलाड़ी के पास न तो मैच खेलने का मौका मिलता और न ही क्रिकेट बोर्ड कोई सैलरी देता है ।

 कोई भी खिलाड़ी लीग खेलने के लिए दूसरे देश जाता है तो उसके लिए NOC को होना बहुत जरूरी है  अगर NOC नहीं मिलता है तो खिलाड़ी लीग खेलने के लिए नहीं जा सकता है ।

इसका असर ये भी हो सकता है की अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अगर selection होगा उस मे शायद प्राथमिकता नहीं मिलेगी उनके जगह दूसरे खिलाड़ी को प्राथमिकता दी जाएगी , तो एक तरह से ये खिलाड़ी अब अफगानिस्तान के लिए कम खेलते हुए नजर आएंगे ।

IPL 2024: क्यूँ सख्त फैसला लेना पड़ा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को?

ये फैसला एक अनुशासन ते तहत लिया गया है और अफगानिस्तान क्र्किकेट बोर्ड के तरफ से ये भी कहा गया की अगर हम ये फैसला नहीं लेते है तो आने वाले समय मे और भी खिलाड़ी चाहेगा सिर्फ लीग खेलना और अपने देश के लिए के लिए कम खेलना ।

लेकिन इस फैसले से अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है जो अफगानिस्तान टीम वर्ल्डकप मे अच्छा कर रही थी और उम्मीद ये लगाया जा रहा था की आने वाले दो तीन साल मे अफगानिस्तान बहुत ही मजबूत टीम बन जाएगी अब थोड़ा मुश्किल का सामना करना पड़ेगा ।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फैसला लेते हुए ये बताया की कोई भी खिलाड़ी के लिए पहले अपने देश को प्राथमिकता देनी चाहिए ओर उसके बाद आप जो भी लीग खेलना चाहते है जाकर खेल सकते है ।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये भी कहा की ये तीनों खिलाड़ियों को  देश से बढ़ कर पैसों के लिए रुचि रखते है इसलिए इन्हे तीन साल के लिए बाहर किया गया है ।

IPL 2024: क्या ये खिलाड़ी अब आईपीएल खेल पाएगा या नहीं ?

IPL 2024
नवीन-उल-हक़

हम सब जानतें है की आईपीएल जो दुनिया की सबसे बड़ी लीग है और अलग अलग टीमों ने मोटी रकम खर्च किया है तो क्या ये सभी खिलाड़ी आईपीएल खेल पाएगा या नहीं ।

हम लोग जानते हैं की नीवनुलहक लखनऊ सुपर जायांट्स के लिए खेलते है ,फज़ल-हक़-फ़रूकी हैदराबाद के लिए खेलते है और मुजीबुर्रहमन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है ।

किसी भी देश मे जाकर लीग खेलने के लिए सबसे अहम होता NOC का होना अगर खिलाड़ी के पास NOC नहीं है वो तो लीग नहीं खेल सकता है ।

इस बात से स्पस्ट होता है ये सभी खिलाड़ी आईपीएल से बाहर हो सकता है , तीन साल के लिए न तो ये देश के लिए खेल पाएगा और न ही कोई लीग खेल सकता है , और जो मोटी रकम इन्हें आईपीएल खेलने के लिए दिया जाता है अब वो भी नहीं मिलेगी ।

IPL 2024:  क्या इस फैसले से खिलाड़ी हो जाएगा सावधान?

ये खबर अपने आप बहुत बड़ी है और जो मैसेज अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने तीनों खिलाड़ियों को दिया है शायद आने वाले समय मे बहुत सारे क्रिकेट बोर्ड के तरफ से अपने खिलाड़ियों को एक सख्त मैसेज के तौर पर दिया जाएगा ।

इस फैसले के आते ही सारे देशों के खिलाड़ी अब सावधान हो गए हैं और आपने आप को सभी खिलाड़ी अनुशासन के साथ क्रिकेट को खेलना चाहते है , नहीं तो ये फैसले से खिलाड़ी को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पर सकता है ।

Leave a comment