IPL 2024: IPL के Auction में दिखे Shocking Surprise’s, सिर्फ 2 टी-20 मैच खेलने वाले को मिले 10 करोड़।

IPL 2024 के Auction मे बहुत सारी चीजें ऐसे हुवी जो लोगों को बहुत हैरान कर देगा, जी हाँ IPL 17वां सीजन के शुरुआत से पहले ही बहुत सारे उलट-फेर देखने को मिला है और आप को इस बात का यक़ीन भी नहीं होगा की कुछ टीमों ने अपने पुराने खिलाड़ी को रिटेने किया ओर कुछ खिलाड़ी को मोटी रकम दे कर खरीदा है।

IPL 2024: IPL 2024 के लिए KKR ने क्यूँ खर्च किए 24.75 CR?

IPL 2024 : IPL 2024

IPL 2024 के लिए KKR ने मिचेल स्टार्क को दिये 24.75 करोड़ जी हाँ आप कर जानकर बहुत हैरानी होगी स्टार्क की कोलकाता नाइट राइडर्स ने इतनी मोटी रकम क्यूँ खर्च किया?

कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2024 के Auction से पहले अपने सभी प्रमुख तेज गेंदबाजों को रिलीज कर दिया है, और अपने तेज आक्रमण को मजबूत करने को प्राथमिकता दी है और मिशेल स्टार्क एक प्रमुख लक्ष्य के रूप में उभरे हैं।

2015 से आईपीएल से दूर मिचेल स्टार्क ने महत्वपूर्ण वापसी की है और आगामी सीज़न, IPL 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की योजनाओं में बिल्कुल फिट पाए हैं।

पिछले कुछ टी-20 मैचों मे मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है और इसका रेकॉर्ड टी-20 मे काफी अच्छा रहा है, पिछले(2022) कुछ टी-20 मैचों की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ 1 विकेट, आयरलैंड के खिलाफ 2 विकेट, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए एक भी विकेट नहीं मिला उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट और वेस्ट-इंडीज के खिलाफ 6 विकेट लेकर मानो तो टी-20 मैचों मे कहर ढा दिया।

जनवरी 2022 से मिचेल स्टार्क के प्रदर्शन की जांच करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 मैच खेले हैं, जिसमें 24 की औसत और 8.21 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए हैं। उनका कुल डॉट बॉल प्रतिशत 53.5% है।

स्टार्क को खरीदने का केकेआर का निर्णय संभवतः 2023 एकदिवसीय विश्व कप में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और खेल के लंबे प्रारूपों में उनके ट्रैक रिकॉर्ड से प्रभावित है। लगातार विकेट लेने, कम औसत बनाए रखने और वनडे में ऑस्ट्रेलिया की सफलता में योगदान देने की उनकी क्षमता उन्हें फ्रेंचाइजी के लिए एक अचल संपत्ति बनाती है!

IPL 2024: क्या रचिन रवीद्र को मिलनी चाहिए थी मोटी रकम?

रचिन रवीन्द्र वो खिलाड़ी हैं जिसका बसे प्राइज़ 50 लाख है और आप को जान कर बहुत हैरानी होगी की वो केवल 1.8 करोड़ मे बिके, क्यूंकी कोई भी टीम दिलचस्पी ही नहीं दिखाई, आस ये लगाया जा रहा था की शायद RCB ( रायल चैलैंजर बैंगलोर ) दिलचस्पी दिखा सकता है क्यूंकी रचिन रवीन्द्र बैंगलोर के ही रहने वालें हैं।

इसलिए और भी उम्मीद था की रचिन रवीन्द्र वर्ल्ड मे एक के बाद एक शतक लगा कर साबित कर दिया था की वो किस लवेल का खिलाड़ी है ।

अपने पारी के दौरान उन्होने कई रेकॉर्ड तोड़ें और बनाए और रचिन रवीन्द्र ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रेकॉर्ड की भी बराबरी किया। रचिन रवीन्द्र को अच्छा प्लेयर माना जाता था जी की बॉलिंग कर सकता है, बैटिंग कर सकता है हर आदमी का मानना था की रचिन रावविंदर उन खेलड़ियों मे होंगे जो सबसे महँगा बिकेंगे, लेकिन ऐसे नहीं हुआ ये एक सबसे बड़ा Shocking था।

IPL 2024: क्या डेरिल मिशेल को मिलना चाहिए था 14 करोड़?

डेरिल मिशेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ मे खरीदा है इस की वजह क्या है क्या इतना मोटा रकम देना सही था, डेरिल मिशेल का बसे प्राइस था 1 CR और मिशेल को 14 करोड़ मे CSK ने लिया है।

इस से पहले डेरिल मिशेल जो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे और कुछ खास नहीं कर पाये थे और सबसे बड़ी बात ये है की IPL 2023 में Mini Auction हुआ था जिसमे कोई भी टीम ने मिशेल को नहीं खरीदा ओर डेरिल मिशेल Unsold थे, अब ऐसे खिलाड़ी जो पिछले सीजन Unsold थे, ओर सिर्फ दो मैच उस से पहले खेले और उसको 14 करोड़ के बड़ा बजट मे खरीदना ये भी एक Surprise’s था।

IPL 2024: क्या वानिन्दु हसरंगा को मिलना चाहिए था ज्यादा पैसा?

वानिन्दु हसरंगा एक ड्रीम खिलाड़ी होना चाहिए था क्यूंकी हसरंगा बोलिंग, बैटिंग और फील्डिंग कमाल का करता है, पिछले सीजन 11 CR मे बिके थे लेकिन इस साल कोई भी टीम ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाया और आप को जानकर हैरानी होगा की हसरंगा वर्ल्ड के टी-20 के 3rd. नंबर के गेंदबाज हैं।

इस बार जब श्रीलंकन प्रिमियर लीग हुआ था उस मे हसरंगा सबसे ज्यादा रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुवे सबसे ज्यादा विक्ककेट निकाले था, सबसे ज्यादा चौके और छकके भी मारे थे लेकिन उस खिलाड़ी को किसी ने Interest नहीं दिखाया ओर हैदराबाद ने उन्हे सिर्फ बेस प्राइस 2 करोड़ मे खरीदा।

वो खिलाड़ी जो 58 टी-20 मैचों में 91 विकेट ले चुका है और IPL में जबर्दस्त परफॉरमेंस हैं, तगड़े खिलाड़ी है, रन बना चुके हैं उनको सिर्फ एक टीम खरीदने के लिए उत्सुक होता है अपने आप में या बड़ा चौकाने वाली बात है।

IPL 2024: Shocking Surprise’s में एक नाम आता है लॉकी फर्ग्यूसन का।

लॉकी फर्ग्यूसन एक तेज गेंदबाज हैं वर्ल्ड क्लास पेसर हैं, अच्छी स्पीड है उनमें भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाया था पहला राउंड जब Auction हुआ तो उन्हे कोई खरीदा नहीं, सेकंड राउंड मे सिर्फ बेस प्राइस 2 करोड़ मे रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने खरीदा।

पिछले साल लॉकी फर्ग्यूसन को 10 करोड़ मे गुजरात टाईटन्स ने खरीदा था और ये बहुत अच्छे खिलाड़ी है लेकिन कोई भी टीम इसमे दिलचस्पी नहीं दिखाया ये एक Shocking की बात है।

IPL 2024: क्या दो टी-20 मैच खेलने वाले को मिलना चाहिए था 10 करोड़।

इस लिस्ट मे नाम आता है आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की जी हाँ इस के पास सिर्फ दो इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव है और गुजरात टाईटन्स ने 10 करोड़ में खरीदा है।

हैरानी इस बात की है की बड़े बड़े प्लेयर जैसे साईं सुदर्सन 30 लाख, रिंकू सिंह 50 लाख और स्टीव स्मिथ को कोई खरीदार नहीं मिला लेकिन दो मैच खेलने वाला खिलाड़ी को 10 करोड़ मे खरीदना ये थोड़ा बेहद चौकाने वाली बात है

Conclusion:-

आप को लगता है की UmdaKhabar.com से सटीक इन्फॉर्मेशन मिला है तो इस के लिए कमेंट मे हमें जरूर बताइये दोस्तों को भी शेयर कीजिये और आप लोग किस तरह का Intresting खबर जानना चाहते है, हम जरूर उस को कवर करने की कोशिश करेंगे और इसी तरह Umdakhabar से जुड़े रहिये ।

Leave a comment