Bihar Deled Admission Online Form 2024 कैसे भरें

बिहार मे अगर आप D.El.Ed करना चाहते है तो इसका एड्मिशन फॉर्म निकाल दिया गया है ,अगर आप के पास जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल मेंआप को मालूम हो जाएगा की हम Bihar Deled Admission Online Form 2024 के लिए फॉर्म कब भरें और कैसे भरें,Bihar D.El.Ed के लिए फॉर्म भरने से पहले आप को जानना होगा की फॉर्म भरने से पहले इसके क्या Criteria हैं तो हम इस को पूरा डिटेल्स मे बताने वाले है ,इसलिए जितने भी लोग चाहते है की Bihar Deled Admission Online Form 2024 करना तो आप बिलकुल आप यहाँ से जानकारी लेकर फॉर्म भर सकते हैं।

Bihar Deled Admission Online Form 2024 All Details

D.El.Ed की अगर बात करें तो यह एक प्रकार का टीचर ट्रेनिंग कोर्स है इस कोर्स को आप कर लेते हैं तो आप 1 से 5वीं  और 6 क्लास से लेकर 8वीं तक के आप टीचर बन सकते है  ,कोई भी स्टूडेंट अगर बिहार गवर्नमेंट के अंदर टीचर का पद लेना चाहते है तो आप को सबसे पहले इस कोर्स को करना होगा इसके लिए आप को सबसे पहले इस फॉर्म को भरना होगा और फिर आप का entrance exam होगा फिर आप को कॉलेज दिया जाएगा।

Bihar Deled Admission Online Form 2024

अगर आप बिहार से  D.El.Ed करेंगे तो ये दो साल का कोर्स होता है और इस कोर्स के बाद आप बिहार गवर्नमेंट के अगले Process के लिए eligible हो जातें है।  

All Details :-

Name Of the BoardBihar School Examination Board, Patna
Name Of the SystemOnline Facilitation System For Students (OFSS)
Name Of the ArticleBihar Deled Entrance 2024
Type Of ExamAdmission
Session2024-26
Who Can Apply ?Only Bihar Applicants Can Apply
Mode Of ApplicationOnline
Online Application Start From ?10th January,2024
Last Date Of Online Application ?25th January,2024
New & Extended Last date Of Online Application + Fee PaymentAnnounced Soon

Bihar Deled Admission Online Form 2024 Notification

बिहार D.El.Ed के फॉर्म का इंतेजर जो भी स्टूडेंट कर रहे थे यानि बिहार का स्टूडेंट और बिहार से बाहर का स्टूडेंट तो आप लोगों  के लिए खुशखबरी आ गया है की Bihar Deled Admission Online Form 2024 आ गया है और आप कब से इस फॉर्म को भर सकते है।

जितने भी स्टूडेंटr Bihar Deled Admission Online Form 2024 भरना चाहते हैं तो इस पर बिहार बोर्ड के तरफ से नोटिफ़िकेशन आ गया और आप को जान कर खुशी होगी की Bihar Deled Admission Online Form 2024 भरने की तारीख 10 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक है, इसलिए जो भी स्टूडेंट बिहार से D.El.Ed करना चाहते है वो फॉर्म को भर सकते है।

Bihar Deled Admission Online Form 2024

Bihar Deled Admission Online Form 2024 Qualification

आप अगर बिहार से D.El.Ed करना चाहते है तो फॉर्म भरने से पहले आप को जानना जरूरी है की आखिर बिहार D.El.Ed के लिए क्या qualification होना चाहिए ।

बिहार डीएलएड फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आप किसी भी बोर्ड से दसवीं और उसके बाद 12th का पास होना बिलकुल जरूरी है और अब ये मन मे सवाल स्टूडेंट के आते है की आखिर कितना नंबर से 10th और 12th पास होना चाहिये, तो आप  को बता दें की 12th मे 50% और रिजर्व्ड कैटेगरीज वालों के लिए 45% से  पास है तो इस फॉर्म की आसानी से भर सकते हैं और निचे दिया गए लिस्ट को आप पढ़ सकते हैं। 

  • आवेदक निश्चित तौर पर बिहार राज्य के मूल निवासी होना जरूरी है
  • आवेदक परीक्षार्थी ने 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास किया हो और 45% Reserved categories
  • आवेदक 12वीं कक्षा का परीक्षा देने वाले है वो भी फॉर्म भर सकता है 
  • आवेदक की आयु कम से कम 17 साल होनी चाहिए आदि
  • Age on (01-01-2024)

Bihar Deled Admission Online Form 2024 Document

Bihar D.El.Ed का फॉर्म भरना चाहते है तो क्या आप के पास सारे डॉकयुमेंट है या नहीं तो अगर आप के पास जानकारी नहीं हैं की इस फॉर्म को भरने के लिए क्या-क्या डॉकयुमेंट की जरूरत है, तो आप को चिंता लेने के की भी जरूरत नहीं है नीचे आप को लिस्ट दिया गया है आप उस लिस्ट के मुताबिक अपना फॉर्म भर सकते हैं

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा का अंक पत्र
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • 10वीं कक्षा का अंक पत्र
  • बिहार राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि 

Bihar Deled Admission Online Form 2024 syllabus

जो भी स्टूडेंट Bihar D.El.Ed  का फॉर्म भरना  चाहते है और तो आप को ये भी जानना है की आखिर इसका सिलैबस क्या है अगर आप सिलैबस के ध्यान मे रखते हुआ तैयारी करते है तो फिर आप के लिए बहुत ही ईज़ी है Bihar D.El.Ed करना , आप नीचे दिये गए सिलैबस को देख सकते है।

SubjectsNo. of Questions
सामान्य हिंदी/उर्दू25
गणित25
विज्ञान20
समाजिक अध्ययन20
समान्य इंग्लिश20
Reasoning10
कुल120

Bihar Deled Admission Online Form 2024 Exam Pattern

आप को फॉर्म भरने के बाद Entrance Exam की भरपूर तैयारी करना होगा और अगर आप को सिलेबस और पैटर्न मालूम हो जाता है तो एग्जाम में बैठना और भी आसान हो जाता है तो आप निचे दिए गए लिस्ट से मालूम कर सकते है की आखिर एंट्रेंस एग्जाम में क्या क्या पूछा जाता है।

  • Exam Duration- 2:30 Hours
  • Exam Mode- Online (CBT)
  • Question- MCQ’s Type
  • Paper Language- Hindi, English
  • Total Question-120
  • Total Marks- 120 Marks
  • Negative Marking- No

Bihar Deled Admission Online Form 2024 Category Wise cut off Marks

निचे दिए गए लिस्ट में आप देख सकते हैं की कितना कट ऑफ हो सकता है इलसिए आप जितना मेहनत से Entrance Exam देंगे उतना आप के लिए फायदेमंद रहेगा।

           Categories                         Expected Bihar DELED Cut off Marks 2024
           General                                            75-80 Marks
           OBC                                             70-75 Marks
            SC                                              60-65 Marks
            ST                                              60-65 Marks
           EWS                                               70-75 Marks
           PWD                                               50-55 Marks

How to Apply Bihar Deled Admission Online Form 2024

Bihar Deled Admission Online Form 2024 में आवेदन करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि इस प्रकार से है-

  • Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट के होम-पेज पर आना होगा जो कि,इस प्रकार का होगा
  • होम-पेज पर आने के बाद Click Here On New Registration का ऑप्शन मिलेगा,जिस पर आपको क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका New Registration  फॉर्म खुल जाएगा,जिसे आपको भरना होगा और
  • अंत में,आपको  सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,जिसके बाद आपको Registration का Login ID & Password  प्राप्त हो जाएगा,जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा
  • पोर्टल में लोगिन करने के बाद आपके सामने इसका Application Form खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक सभी जानकारी दर्ज करना होगा
  • उसके बाद सभी Document  को स्कैन करके अपलोड करना होगा
  • उसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा UR,EBC,BC and OBC के लिए रु 960 और SC/ST And Divyang के लिए रु 760  
  • अंत में,आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके आवेदन की रसीद मिल जाएगी,जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा

ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं|

निष्कर्ष:-

 दोस्तों इस लेख में हमने आप सभी पाठकों को Bihar Deled Admission Online Form 2024 के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में बताने की कोशिश किया मैं आशा करता हूं की हमारा यह आर्टिकल आप सभी को बेपसंद आया होगा, इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा  शेयर करें तथा किसी भी प्रकार की कोई सवाल हो तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें 

Leave a comment