Archita phukan Viral Video : क्यों हो रही है इतना वायरल

Archita Phukan Viral Video: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही बेबी डॉल अर्चिता फुकान अमेरिका एडल्ट स्टार के साथ फोटो वायरल होने के कारण चर्चा में है Archita Phukan Viral Video Original शब्द से यूजर्स सर्च कर रहे हैं। इसकी वजह है अर्चिता का सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया विवादित वीडियो जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गई है आईए जानते हैं कौन है Viral girl archita phukan  और क्या है पूरा मामला

Viral Giral Archita Phukan
Archita phukan Viral Video

ये भी पढ़े : कांटा लगा की हुयी मौत : Kanta Laga Girl Shefali Jariwala

असम की उभरती हुई मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अर्चिता फुकन, जिन्हें लोग अब “बेबीडॉल अर्चि” के नाम से जानते हैं, इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का प्रमुख विषय बनी हुई हैं। उनकी एक वायरल तस्वीर और रील ने उन्हें रातों-रात एक ग्लैमर आइकन बना दिया है।जानकारी के लिए आपको बताते चलें सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर archita phukan के 926K फॉलोअर हैं और यह फॉलोअर मात्र 324 पोस्ट डालकर बनाए हैं और कमाल की बात यह है कि archita phukan सिर्फ 21 लोगों को ही फॉलो करती हैं | बीते एक सप्ताह में 200K नए फॉलोअर बने हैं जब से  वायरल हुई है |

Viral Girl Archita Phukam : के शुरुआती दिनों की कहानी

अर्चिता फुकन की कहानी एक साधारण लड़की से एक वायरल स्टार बनने तक की है। असम के एक छोटे से कस्बे में जन्मी अर्चिता बचपन से ही मंच पर आने और लोगों का मनोरंजन करने का सपना देखा करती थीं। Singingऔर Danceमें उनकी गहरी रुचि थी। उन्होंने कई लोकल कार्यक्रमों और स्कूल प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जहाँ उनकी प्रतिभा ने लोगों का ध्यान खींचा।

Babydoll Archi : नाम से सोशल मीडिया पर बनाया अकाउंट

बात है सन 2022 की जब अर्चिता ने  इंस्टाग्राम पर Babydoll Archi के नाम से अपना सोशल मीडिया अकाउंट शुरू किया , शुरुआती दिनों में तो लोगों ने कम ध्यान दिया लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया और अर्चिता ने अपनी Bold अंदाज में रील्स और पोस्ट डालना शुरू किया “बेबीडॉल” गाने पर उनका एक वीडियो अचानक वायरल हो गया, जिससे उन्हें बेबीडॉल अर्चिता के नाम से पहचाना जाने लगा।तो लोगों से रहा नहीं गया और कुछ ही दिनों में अर्चिता के सोशल मीडिया अकाउंट में फॉलोअर की गिनती बहुत तेजी से बढ़ने लगी, जो आज की तारीख में बढ़कर 926K हो गए हैं और जल्द ही 1M के पार हो जाएंगे |

Viral Girl Archita Phukan
इन्हीं दो फोटो के अपलोड होने के बाद से मचा घमासान

Babydoll Archita Phukan : वायरल स्टार से आइकन तक

2024 और 2025 में Babydoll Archit Phukan कई बार खबरों में रहीं  , कभी अपने नए लुक्स को लेकर, तो कभी किसी वायरल वीडियो को लेकर। उनके फैशन स्टाइल और बोल्डनेस ने उन्हें युवाओं के बीच एक स्टाइल आइकन बना दिया है। Viral Girl Archita Phukan का रातों रात वायरल हो जाना इसकी वजह है अर्चिता का सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया विवादित वीडियो जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गई है इतना ही नहीं एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ फोटो अपलोड करने के बाद से वह लोगों की नजर में और भी ज्यादा चढ़ गई , यूजर्स जमकर अर्चिता फुकन को सर्च कर रहे हैं।

Archit Phukan : का एडल्ट इंडस्ट्री ज्वाइन करने का कयास

सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर Archita Phukam द्वारा Kendra Lust के साथ पोस्ट करने के बाद से लोगों के द्वारा क्लास लगाया जा रहा है की आर्ची ने America adult industry ज्वाइन कर ली है और इसकी वजह खुद आर्ची है Kendra Lust के साथ Babydoll Archi ने जो तस्वीर शेयर की है उसके कैप्शन में आर्ची ने Kendra Lust के आत्मविश्वास , काम और सफलता की बहुत ज्यादा तारीफ की है और साथ ही साथ लोगों के कयास लगाने पर सफाई देने के बजाय Archita Phukam ने Lust के साथ जो तस्वीर शेयर की है उस पर बखूबी लिखा  ” Lustऔर मैंने  शर्तें पड़े बिना ही साइन अप कर लिया अंदाजा लगाइए कि मेनू में क्या-क्या है और क्या नहीं ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top